फरीदाबाद: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे बुधवार को फरीदाबाद पहुंचे. सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि जहां भी कानून तोड़ा जा रहा है और हिंसा करने वाले लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि एक्शन लेना सरकार के हाथों में होता है, वे केवल मांग ही कर सकते हैं.
फरीदाबाद सेक्टर 15 के सामुदायिक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उनके साथ इस कांफ्रेंस में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गुप्ता भी मौजूद रहे. परांडे की माने तो इस साल उन्होंने अभी तक 30 लाख विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतकों को अपने साथ जोड़ा है.
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि राम मंदिर का ट्रस्ट आज बन गया है और इसमें किन लोगों को लिया जाना है ये अभी तय होगा, लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट में किसी भी पार्टी का कोई भी लीडर लिया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मुख्य मुद्दा हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद का विस्तार करना है और आगामी कार्यक्रम तय करने हैं.
ये भी पढ़ें- धर्म भ्रष्ट किए बिना टेस्ट करना चाहते हैं नॉन वेज तो पहुंच जाएं सूरजकुंड मेला!