फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में शराब तस्कर सक्रिय (Liquor smugglers active in Faridabad) हैं. अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है. रविवार को फरीदाबाद में अवैध शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश में अवैध तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है. वहीं पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह से कोई भी नशा तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वीरपाल (Liquor smuggler arrested in Faridabad) है. आरोपी पल्ला एरिया के निखिल विहार का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम पल्ला एरिया में गश्त कर रही थी. उसी दौरान सामने से आरोपी की गाड़ी आती देखी. सरकारी गाड़ी देखकर आरोपी डर गया और भागने की कोशिश करने लगा. क्राइम ब्रांच की टीम को शक हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की गाड़ी को चेक करने पर उसकी गाड़ी से 40 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई. जिसमें 38 पेटी फ्रेश मोट्टा और 2 पेटी संतरे की शामिल थी. पुलिस की ओर से गाड़ी सहित अवैध शराब को कब्जे में लिया गया है.
वहीं, जब पुलिस ने अवैध शराब के तस्कर से लाइसेंस मांगा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दुर्गा बिल्डर के किसी व्यक्ति से शराब को खरीदा था. आरोपी ने बताया कि शराब लाकर वह फुटकर में बेचकर पैसे कमाना चाहता था. आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी अवैध शराब का एक मुकदमा दर्ज है. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में 120 देसी शराब की बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार