फरीदाबाद: हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान लोगों को नौकरी से निकालने का सिलसिला जारी है. अब फरीदाबाद शहर की जेसीबी कंपनी ने हालात के सामने हथियार डालकर अपने एक हजार वर्कर्स को एक महीने का नोटिस देकर निकालने का फैसला किया है. जिसको लेकर सैकड़ों मजदूर कंपनी के आगे खड़े होकर नौकर से नहीं निकालने की गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी को जयपुर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. वहीं कंपनी प्रबंधक इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बल्लभगढ़ के समीप स्थित जेसीबी कंपनी के सामने सैकड़ों कर्मचारी हाथों में बैनर लेकर पिछले 10 दिन से रोजी-रोटी की लड़ाई लड़ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कंपनी ने अपने एक हजार कर्मचारियों को फोन पर मैसेज कर नौकरी से निकाल दिया. कर्मचारियों का कहा है कि वो पिछले 20 से 25 साल से कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अब उनको एक मैसेज भेजकर नौकरी से निकाल दिया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनके पास मैसेज भेजा गया कि उनका फुल एंड फाइनल हिसाब किया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी में प्रोडक्शन भी अच्छा चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों को कंपनी ने निकाल कर गेट बंद कर दिया गया है.
कर्मचारियों ने कहा कि अब वो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे, क्योंकि वो पिछले 20 से 25 साल से कंपनी पर निर्भर थे. वहीं वो अब भीषण गर्मी की बीच पिछले 10 दिनों से अपनी रोटी रोजी को बचाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कंपनी प्रबंधन से उनकी बात नहीं हो पाई है. जब तक कंपनी प्रबंधक से उनकी बात नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 40 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके चलते 130 करोड़ आबादी वाले देश में ज्यादातर उद्यम बंद हो गए थे. जिसके चलते 3 मई तक देश में बेरोजगारी दर 27.1% पर पहुंच गई थी. सेंटर फॉर मॉनिटारिंग इंडियन इकोनॉमी के सर्वे में बताया गया है कि भारत में अप्रैल महीने तक कई करोड़ लोग बेरोजगार हो गए थे.