फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट न मिलने पर नयन पाल रावत अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बागी तेवर अपनाते हुए नयन पाल रावत ने बीजेपी प्रत्याशी पर कहा कि उसका तो कोई दोष ही नहीं है. उसने जमीन बेची और उसे टिकट मिल गया. उसे क्या पता कि उसे वोट ही नहीं मिलेगा. वो तो उनके मत्थे पड़ेगा, जिनकी इन्होंने जेबें भरी हैं. उसकी तो दोनों तरफ से मार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के नेता एक-दूसरे को निपटाने पर दे रहे जोर: कर्णदेव कंबोज
'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट'
आपको बता दें कि सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर नयनपाल रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने दावा किया उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है. रावत ने कहा था कि उन्होंने हमेशा से बीजेपी की सच्चे मन से सेवा की है.