ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बीजेपी से बागी नयनपाल रावत बोले, 'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट' - नयन पाल रावत आजाद उम्मीदवार

बीजेपी से नाराज चल रहे नयन पाल रावत ने अब बागी तेवर अपना लिया है. उन्होंने कहा कि उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है और जिसे टिकट दिया गया है जनता उसका सहयोग नहीं करेगी.

नयन पाल रावत ने अपनाया बागी तेवर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:14 AM IST

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट न मिलने पर नयन पाल रावत अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बागी तेवर अपनाते हुए नयन पाल रावत ने बीजेपी प्रत्याशी पर कहा कि उसका तो कोई दोष ही नहीं है. उसने जमीन बेची और उसे टिकट मिल गया. उसे क्या पता कि उसे वोट ही नहीं मिलेगा. वो तो उनके मत्थे पड़ेगा, जिनकी इन्होंने जेबें भरी हैं. उसकी तो दोनों तरफ से मार हो जाएगी.

जानें नयन पाल रावत ने क्यों अपनाया बागी तेवर

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के नेता एक-दूसरे को निपटाने पर दे रहे जोर: कर्णदेव कंबोज

'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट'
आपको बता दें कि सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर नयनपाल रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने दावा किया उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है. रावत ने कहा था कि उन्होंने हमेशा से बीजेपी की सच्चे मन से सेवा की है.

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट न मिलने पर नयन पाल रावत अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बागी तेवर अपनाते हुए नयन पाल रावत ने बीजेपी प्रत्याशी पर कहा कि उसका तो कोई दोष ही नहीं है. उसने जमीन बेची और उसे टिकट मिल गया. उसे क्या पता कि उसे वोट ही नहीं मिलेगा. वो तो उनके मत्थे पड़ेगा, जिनकी इन्होंने जेबें भरी हैं. उसकी तो दोनों तरफ से मार हो जाएगी.

जानें नयन पाल रावत ने क्यों अपनाया बागी तेवर

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के नेता एक-दूसरे को निपटाने पर दे रहे जोर: कर्णदेव कंबोज

'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट'
आपको बता दें कि सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर नयनपाल रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने दावा किया उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है. रावत ने कहा था कि उन्होंने हमेशा से बीजेपी की सच्चे मन से सेवा की है.

Intro:। पृथला विधानसभा क्षेत्र से जनता द्वारा पंचायती उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नयन पाल रावत ने आज करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया जहां उनको लोगों ने भारी जनसमर्थन के साथ-साथ उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया वहीं सभा में ग्रामीण बुजुर्ग भाषण देते समय बीजेपी को कोसते हुए जमकर रोए।

वीओ। निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल रावत ने आज अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान गाँव बुख़ारपुर, जुनहेड़ा, शाहजापुर, साहपुर खादर, दुलेपुर, मोठूका नंगला मैं लोगों से संपर्क करो हमसे बोट डालने की अपील करते हुए ग्रामीणों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद किया। जनसभा में बुजुर्ग ने भाषण देते हुए जैसे ही लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो उनके आंखों से अश्रु धारा बह निकली और माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। साथ ही लोगों ने नयन पाल रावत को जिता कर भेजने का वादा किया। इस मौके पर प्रत्याशी नयन पाल रावत ने कहा कि उनको क्षेत्र की 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता उनकी जमानत तक जब्त करा देगी।

बाइट। नयन पाल रावत निर्दलीय प्रत्याशी पृथला विधानसभा क्षेत्रBody:hr_far_02_nainpal rawat_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_nainpal rawat_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.