फरीदाबाद: रॉबर्ट वाड्रा जमीन मामले में ईडी और इनकम टैक्स ने छापेमारी करते हुए तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के उम्मीदवार ललित नागर के पीए के निवास पर छापेमारी की है. बता दें कि रोहतास नाम का व्यक्ति ललित नागर का पीए है.
अमित शाह ने रैली से पहले छापेमारी करवाई- नागर
छापेमारी पर कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे बीजेपी के द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तिगांव और हरियाणा में चुनाव हार रही है. इसलिए बीजेपी छापेमारी करवा रही है.
ललित नागर ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनके पीए पर छापेमारी करवाई है. वहीं उन्होंने कहा कि वो इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. हालांकि ये छापेमारी कितनी कामयाब रही और क्या कुछ दस्तावेज इनकम टैक्स और ईडी को मिले हैं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
ईरानी ने बोला था हमला
रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले को लेकर कुछ समय पहले तिगांव विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करने आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा को जमीन दिलाने से लेकर जमीन की खरीदी में तिगांव से कांग्रेसी विधायक ललित नागर के भाई महेश नागर का हाथ है और नियमों को ताक पर रखकर रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील की गई.
पहले भी हुई छापेमारी
आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले को लेकर इससे पहले भी दो बार ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी ललित नागर और उसके भाइयों के घर पर हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, हसनपुर सहित जयपुर में ललित नागर के भाई महेश नागर द्वारा जमीन दिलवाई गई थी और महेश नागर ने इस जमीन की डील में एक बिचौलिए का काम किया गया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने 'ताऊ' बने रहने के लिए ठुकरा दी पीएम की कुर्सी!