फरीदाबाद: हरियाणा बीजेपी ने अभी से साल 2024 में होने वाले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव की दोहरी चुनौती (Haryana BJP three day training camp) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार 15 जुलाई से हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर फरीदाबाद के सूरजकुंड (Haryana BJP training camp in Surajkund) में होगा. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. सूरजकुंड में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर 15 से 17 जुलाई तक चलेगा.
कौन-कौन होगा शामिल- इस प्रशिक्षण शिविर में सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्री मंत्री गजेंद्र शेखावत, कृष्णपाल गुर्जर, संगठन के वरिष्ठ नेता वी. सुरेश, शिव प्रकाश, महेंद्र चंद्र शर्मा समेत कई राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा हरियाणा सरकार के सभी मंत्री, विधायक, सांसद से लेकर जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी शिविर में शिरकत करेंगे.
वरिष्ठ नेताओं की पाठशाला- इस शिविर में केंद्रीय मंत्री और पार्टी संगठन के आला नेता अपने अनुभव साझा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी नेताओं को टिप्स (Haryana BJP Training Camp) देंगे. शिविर में अलग-अलग सत्र होंगे जिनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से लेकर बीएल संतोष समेत तमाम बड़े नेता मिशन 2024 को लेकर जीत का मंत्र देंगे. केंद्र और हरियाणा सरकार के तीन साल के कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. शिविर में पहुंचने वाले सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता तीन दिन तक सूरजकुंड में ही रहेंगे
3 दिन तक इस प्रशिक्षण शिविर में रोजाना 4 सत्र होंगे. जिसमें सरकार के तमाम मंत्री, विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शिविरा का आगाज सीएम मनोहर लाल करेंगे, जबकि आखिरी दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रशिक्षण शिविर के आखिरी सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और संगठन के बड़े पदाधिकारी भी प्रशिक्षण देंगे. हरियाणा बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई तक चलेगा.
मिशन 2024 का शंखनाद- शिविर की तैयारियों को लेकर बुधवार को फरीदबाद में बैठक हुई जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा समेत अन्य पार्टी नेताओं ने शिरकत की. मूलचंद शर्मा ने कहा कि ये प्रशिक्षण शिविर साल 2024 के चुनावों को देखते हुए आयोजित हो रहा है, इसलिये इसे 2024 का शंखनाद भी कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड हमारे लिए सौभाग्यशाली रहा है क्योंकि साल 2014 की शुरुआत में भी सूरजकुंड में शिविर हुआ था और इस बार भी आगाज सूरजकुंड से (Haryana BJP meeting in Surajkund) ही हो रहा है.