फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के द्वारा रजिस्ट्री में गड़बड़ी को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया गया. इसी के जरिए रजिस्ट्री होनी है. इससे पहले रजिस्ट्री कराने वाले लोग सीएससी या फिर सरल केंद्र जाते थे, लेकिन अब इनमें बदलाव कर दिया गया है.
रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री कराने वाले को ई-टोकन लेना पड़ेगा. वहीं सरकार द्वारा शुरू की गई नई वेबसाइट पर किस तरह से काम करना है इसके लिए तहसील में रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है जिस कारण वे इस वेबसाइट पर काम करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.
रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि उनको ये नहीं पता है कि इस नए सॉफ्टवेयर में किस तरह से काम करना है और कौन से कॉलम में कौन सी जमीन को चढ़ाना है. उन्होंने कहा कि साइट तो खुल रही है, लेकिन उसमें काम किस तरह से करना है इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है और वे काम नहीं कर पा रहे हैं. कर्मचारियों का मानना है कि प्रॉपर तरीके से उनको प्रशिक्षण दिया जाए उसी के बाद वह इस पर काम कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- MDU में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू