फरीदाबाद: 'मेरी बहन सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी, लेकिन आरोपी ने सब बर्बाद कर दिया', ये कहना है मृतका के भाई का. बीते दिन छात्रा जब परीक्षा देकर घर जा रही थी तब उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है.
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. 12वीं कक्षा में उसकी बहन ने 95 फीसदी अंक हासिल किए थे. बीकॉम ऑनर्स में भी वो प्रत्येक कक्षा में टापर रही. उसकी इच्छा सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने की थी, लेकिन तौसीफ ने सब बर्बाद कर दिया.
छात्रा ने कुछ समय पहले ही एयरफोर्स में अधिकारी पद के लिए परीक्षा भी दी थी, परीक्षा बहुत अच्छी हुई. वह एनडीए के लिए भी लगातार तैयारी कर रही थी. सोमवार को उसका बीकॉम ऑनर्स का अंतिम पेपर था. इसके बाद वो पूरी तरह तैयारी में जुटना चाहती थी.
वहीं इलाके के लोगों का भी कहना है कि लड़की पढ़ाई करने में अव्वल थी, होनहार थी. परिवार के साथ-साथ आस पड़ोस में भी गमगीन माहौल है. लोग अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि लड़की की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोस्ती करने का बना रहा था दबाव
गौरतलब है कि बीते दिन यानि सोमवार को छात्रा जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.