फरीदाबाद: परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी तौसीफ पिछले कई सालों से लड़की पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था.
गोली मारकर की थी हत्या
बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया था.
पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक लड़की के पिता ने बताया कि पहले भी उन युवकों ने लड़की को परेशान किया था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. उस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, और आखिरकार आरोपी ने उनकी बेटी की जान ले ली. छात्रा बीकॉम फाइनल ईयर में थी.
2018 से कर रहा था परेशान
बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता मूलरूप से यूपी के हापुड़ निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं. आरोपी युवक 12वीं कक्षा तक लड़की के साथ ही पढ़ा था. वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर लड़की ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया था.
साल 2018 में आरोपित ने छात्रा का अपहरण भी किया था, मगर तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था. पुलिस ने छात्रा के भाई की शिकायत पर आरोपी तौसीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. तौसीफ के साथी रेहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: फैक्ट्री से घर लौट रही महिला पर फेंका तेजाब, बदमाश फरार