फरीदाबाद: कहने को तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित किया हुआ है. लेकिन यहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है. खासकर की ग्रेटर फरीदाबाद में तो हालात बेहद ही खराब हैं.
यहां खेड़ी पुल से बीपीटीपी होते हुए भतोले गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. यहां ये पहचान पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. यहां आए दिन सड़क की खस्ता हालत होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
ग्रेटर फरीदाबाद की न्यू भारत कॉलोनी में लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है, देखिए ये रिपोर्ट. ऐसा ही कुछ हाल खेड़ी पुल से न्यू भारत कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क का है. यहां भी सड़क में गड्ढे होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां कॉलोनी में ना पक्की सड़कें हैं, ना सीवर की व्यवस्था और ना ही पास में कोई सरकारी स्कूल है. जिस वजह से यहां रहने वाले गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह यहां के लोग गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं. हमारी कॉलोनी में कच्ची गालियां है. सीवर का कोई इंतजाम नहीं है जिसके चलते गली में पानी खड़ा रहता है. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.वहीं इस मामले को लेकर तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीएम साहब से कहना चाहूंगा कि आप सब कहते हैं कि सबका साथ-सबका विकास. कहां है सबका साथ-सबका विकास? अपना कोई प्रतिनिधि भेज कर इस सड़क की जांच करवाएं.