फरीदाबाद: गांधी कॉलोनी में अवैध रूप से डिपो चला रहे खाद्य डिपो धारक ने सरकारी कर्मचारी से दफ्तर में जाकर उससे मारपीट कर दी. खाद्य डिपो धारक के दादागिरी के बाद सरकारी कर्मचारी और उसके अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के सुभाष चंद्र के मुताबिक डिपो धारक की इस गुंडागर्दी से उनके सरकारी कर्मचारी के मन में डर है कि आगे भी वो उसके साथ मारपीट कर सकता है जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गांधी कॉलोनी में आकाश नाम के डिपो होल्डर ने दादागिरी दिखाते हुए ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की और सरकारी कागज फाड़ दिए.
खाद्य आपूर्ति विभाग के सुभाष चंद्र का आरोप है कि डिपो धारक अवैध रूप से डिपो चलाता है. जबकि नियम के अनुसार एक घर में एक ही डिपो होना चाहिए. उन्होंने बताया कि आकाश नाम का डिपो धारक डाटा ऑपरेटर से गलत काम करने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तो आकाश कुछ गुंडा किस्म के लोगों को साथ लेकर उनके कार्यालय पहुंचा और वहां उसके साथ मारपीट की.
अधिकारी ने बताया कि इस मारपीट और सरकारी काम मे बांधा डालने की पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा