फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में पांच नंबर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग फैलते हुए ऊपर तीन मंजिल तक पहुंच गई. दुकान मालिक ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को फोन लगाना चाहा, लेकिन दमकल विभाग का फोन ही नहीं लगा. जिसके बाद दुकानदार ने दमकल विभाग पहुंचकर टैंकरों को लेकर आया. जब तक पानी के टैंकर मौके पर पहुंचते तबतक सबकुछ जल कर खाक हो गया.
दुकान मालिक राजेश ने बताया कि आधी रात के बाद किसी ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है. वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को फोन लगाने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नहीं लगा. हार कर वह दमकल विभाग पहुंच और उन्हें साथ लाए. उन्होंने बताया कि कितना नुकसान हुआ है और आग कैसे लगी अभी वह इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. वहीं दमकल विभाग के अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. वहीं देर से पहुंचने की बात पर वह टाल-मटोल करते दिखे.