ETV Bharat / city

भ्रूण लिंग जांच के आरोप में झोलाछाप व एक महिला गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश ले जाकर कराते थे जांच - BUSTED GENDER TEST GANG In Faridabad

फरीदाबाद और गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग टीम ने लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया (GENDER TEST GANG BUSTED In Faridabad है. स्वास्थ्य विभाग टीम ने यह कार्रवाई विश्वसत सूत्रों की सूचना के आधार पर की है. बताया जा रहा है कि चंदावली में मानवता हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर राजेश डागर और एक महिला लिंग जांच करवाते हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी डॉक्टर और पिंकी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:42 AM IST

फरीदाबाद: हेल्थ डिपार्टमेंट फरीदाबाद (Health Department Faridabad) और गुरुग्राम की टीम ने छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच का मामला पकड़ा (GENDER TEST GANG BUSTED In Faridabad) है. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला और एक महिला झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. भ्रूण जांच गिरोह में एक आशा कार्यकर्ता के शामिल होने की बात कही जा रही है. बता दें स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के चंदावली गांव में मानवता हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर राजेश डागर और एक महिला दलाल लिंग जांच करवाते हैं. इसके बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर और दलाल पिंकी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए नोडल डॉ. हरजिंदर ने बताया कि अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली ग्राहक तैयार किया गया. जिसमें लिंग जांच के लिए 28 हजार में सौदा तय किया गया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर और महिला दोनों नकली ग्राहक को उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नया गांव ले गए. जहां पर आरोपियों ने लिंग जांच करवाई. इसके बाद उसे लेकर वापस फरीदाबाद आए.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनके पीछे पीछे ही उत्तर प्रदेश गई हुई थी. फरीदाबाद लौटने पर आरोपियों को सदर थाना इलाके से सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी डॉक्टर और महिला के कब्जे से सौदे के 12 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को शिकायत दे दी है. दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. डॉ.हरजिंदर ने बताया कि गर्भवती ने जानकारी दी कि सिंकराबाद से आगे नया गांव में ल जाकर अल्ट्रासाउंड किया गया है. एक अन्य गाड़ी से अल्ट्रासाउंड केंद्र तक ले जाया गया. तीनों की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी. इसमें रेखा नाम की आशा कार्यकर्ता भी शामिल है.

फरीदाबाद: हेल्थ डिपार्टमेंट फरीदाबाद (Health Department Faridabad) और गुरुग्राम की टीम ने छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच का मामला पकड़ा (GENDER TEST GANG BUSTED In Faridabad) है. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला और एक महिला झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. भ्रूण जांच गिरोह में एक आशा कार्यकर्ता के शामिल होने की बात कही जा रही है. बता दें स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के चंदावली गांव में मानवता हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर राजेश डागर और एक महिला दलाल लिंग जांच करवाते हैं. इसके बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर और दलाल पिंकी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए नोडल डॉ. हरजिंदर ने बताया कि अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली ग्राहक तैयार किया गया. जिसमें लिंग जांच के लिए 28 हजार में सौदा तय किया गया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर और महिला दोनों नकली ग्राहक को उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नया गांव ले गए. जहां पर आरोपियों ने लिंग जांच करवाई. इसके बाद उसे लेकर वापस फरीदाबाद आए.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनके पीछे पीछे ही उत्तर प्रदेश गई हुई थी. फरीदाबाद लौटने पर आरोपियों को सदर थाना इलाके से सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी डॉक्टर और महिला के कब्जे से सौदे के 12 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को शिकायत दे दी है. दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. डॉ.हरजिंदर ने बताया कि गर्भवती ने जानकारी दी कि सिंकराबाद से आगे नया गांव में ल जाकर अल्ट्रासाउंड किया गया है. एक अन्य गाड़ी से अल्ट्रासाउंड केंद्र तक ले जाया गया. तीनों की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी. इसमें रेखा नाम की आशा कार्यकर्ता भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.