फरीदाबाद: हेल्थ डिपार्टमेंट फरीदाबाद (Health Department Faridabad) और गुरुग्राम की टीम ने छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच का मामला पकड़ा (GENDER TEST GANG BUSTED In Faridabad) है. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला और एक महिला झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. भ्रूण जांच गिरोह में एक आशा कार्यकर्ता के शामिल होने की बात कही जा रही है. बता दें स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के चंदावली गांव में मानवता हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर राजेश डागर और एक महिला दलाल लिंग जांच करवाते हैं. इसके बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर और दलाल पिंकी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए नोडल डॉ. हरजिंदर ने बताया कि अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली ग्राहक तैयार किया गया. जिसमें लिंग जांच के लिए 28 हजार में सौदा तय किया गया. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर और महिला दोनों नकली ग्राहक को उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नया गांव ले गए. जहां पर आरोपियों ने लिंग जांच करवाई. इसके बाद उसे लेकर वापस फरीदाबाद आए.
इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनके पीछे पीछे ही उत्तर प्रदेश गई हुई थी. फरीदाबाद लौटने पर आरोपियों को सदर थाना इलाके से सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी डॉक्टर और महिला के कब्जे से सौदे के 12 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को शिकायत दे दी है. दोनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. डॉ.हरजिंदर ने बताया कि गर्भवती ने जानकारी दी कि सिंकराबाद से आगे नया गांव में ल जाकर अल्ट्रासाउंड किया गया है. एक अन्य गाड़ी से अल्ट्रासाउंड केंद्र तक ले जाया गया. तीनों की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी. इसमें रेखा नाम की आशा कार्यकर्ता भी शामिल है.