फरीदाबाद: जिले में यातायात पुलिस सख्त ड्यूटी करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के नीलम पुल के पास एक दीवार टूटी हुई थी. जिसे यातायात पुलिस में तैनात सतीश ने खुद ही बना डाला.
दरअसल दीवार टूटने की वजह से दोपहिया वाहन यहां से निकलकर जाते थे. परन्तु पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. इसलिए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतीश ने एक सहायक को साथ लेकर खुद ही टूटी हुई दीवार का फिर से बनाकर तैयार कर दिया.
ये भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज मंगरिया पर फरीदाबाद पुलिस ने रखा दो लाख रुपये का इनाम
जब पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सतीश के कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे ही लोगों की मदद करने में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करके आप सुरक्षित घर पहुंचे और अपने और अपने परिवारजनों की खुशियों को भी बरकार रखें.