ETV Bharat / city

फरीदाबाद पुलिस का फरमान, हिस्ट्रीशीटर हर 15 दिन में लगाएंगे थाने में हाजिरी

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने हिस्ट्रीशीटर को हर 15 दिन में थाने में हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए हैं.

Faridabad Police Commissioner holds meeting with officials
फरीदाबाद पुलिस का नया फरमान, हिस्ट्री शीटर हर 15 दिन में लगाएंगे थाने में हाजरी
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:49 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोना के मामलों के देखते हुए अपने ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में अच्छे मास्क पहनकर जाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्तम कार्य करने हेतु नम्रता पूर्वक उनका मार्गदर्शन किया जाना चाहिए.

ओपी सिंह ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एन.डी.पी.एस) और आर्मस एक्ट के तहत अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अधिक से अधिक अभियोग अंकित किए जाए.

ओपी सिंह ने ने कहा कि सीएम विंडो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर-अंदर किया जाना चाहिए. साथ ही अधिकारियों को समाज में बुराई फैलाने वाले लोगों की सूची बनाने और थानों में आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट और पर्सनल फाइल खोलने के निर्देश दिए. वहीं थाना प्रभारी को निर्देश दिए की अपने एरिया के हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखें. साथ ही एरिया के हिस्ट्रीशीटर से हर 15 दिन में अपने एरिया के थाने में हाजिरी लगवाएं.

नए और पुराने हिस्ट्री शीटर की लिस्ट

पुराने हिस्ट्री शीटर नए हिस्ट्री शीटर

सेन्ट्रल 06 01
सराय ख्वाजा 02 02
सेक्टर 31 07 00
ओल्ड 24 04
भुपानी 02 04
NIT 10 01
कोतवाली 15 02
सूरजकुंड 18 00
सारन 12 00
सेक्टर- 58 02 00
SGM नगर 20 00
मुजेसर 21 01
सिटी बल्लभगढ़ 11 01
सदर बल्लभगढ़ 12 03
सेक्टर- 8 08 06
तिगांव 07 02
छांयसा 08 04
खेड़ीपुल 05 03
पल्ला 05 00
धोज 10 01
आदर्श नगर 01 03
सेक्टर- 17 02 01
डबुआ 02 02
बीपीटीपी 04 04

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि चोरी के वाहनों की तलाश के लिए जीपनैट का इस्तेमाल करें. साथ ही थाने में सदिंग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें. पुलिस कमिश्ननर ने पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोफेशनल कार्य करके अपने थाने को आर्दश थाना बनाएं. उन्होंने कहा कि जिस थाने का काम बेहतर होगा उसको इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोना के मामलों के देखते हुए अपने ऑफिस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में अच्छे मास्क पहनकर जाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्तम कार्य करने हेतु नम्रता पूर्वक उनका मार्गदर्शन किया जाना चाहिए.

ओपी सिंह ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एन.डी.पी.एस) और आर्मस एक्ट के तहत अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अधिक से अधिक अभियोग अंकित किए जाए.

ओपी सिंह ने ने कहा कि सीएम विंडो, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, ऑनलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा 15 दिन के अंदर-अंदर किया जाना चाहिए. साथ ही अधिकारियों को समाज में बुराई फैलाने वाले लोगों की सूची बनाने और थानों में आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट और पर्सनल फाइल खोलने के निर्देश दिए. वहीं थाना प्रभारी को निर्देश दिए की अपने एरिया के हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखें. साथ ही एरिया के हिस्ट्रीशीटर से हर 15 दिन में अपने एरिया के थाने में हाजिरी लगवाएं.

नए और पुराने हिस्ट्री शीटर की लिस्ट

पुराने हिस्ट्री शीटर नए हिस्ट्री शीटर

सेन्ट्रल 06 01
सराय ख्वाजा 02 02
सेक्टर 31 07 00
ओल्ड 24 04
भुपानी 02 04
NIT 10 01
कोतवाली 15 02
सूरजकुंड 18 00
सारन 12 00
सेक्टर- 58 02 00
SGM नगर 20 00
मुजेसर 21 01
सिटी बल्लभगढ़ 11 01
सदर बल्लभगढ़ 12 03
सेक्टर- 8 08 06
तिगांव 07 02
छांयसा 08 04
खेड़ीपुल 05 03
पल्ला 05 00
धोज 10 01
आदर्श नगर 01 03
सेक्टर- 17 02 01
डबुआ 02 02
बीपीटीपी 04 04

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि चोरी के वाहनों की तलाश के लिए जीपनैट का इस्तेमाल करें. साथ ही थाने में सदिंग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें. पुलिस कमिश्ननर ने पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोफेशनल कार्य करके अपने थाने को आर्दश थाना बनाएं. उन्होंने कहा कि जिस थाने का काम बेहतर होगा उसको इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.