फरीदाबाद: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस को इस दौरान धमकी भी मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली, फरीदाबाद, बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
इस दौरान फरीदाबाद की ओर से आ रहे एक कार चालक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. कार में बैठे शख्स ने मास्क नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने उन्हें रोककर मास्क ना लगाने के चलते 500 रुपये का चालान काटने की बात कही. जिसके बाद गाड़ी से उतरा शख्स पुलिस का भड़क गया और अपने आप को मेजर बताते हुए होम मिनिस्ट्री में जान पहचान होने की पुलिस को धमकी देने लगा. लेकिन पुलिस पर शख्स की धमकी का कोई असर नहीं हुआ.
पुलिस ने कार सवार शख्स का 500 रुपये का चालान कर दिया. इस मामले में बोलते हुए सब इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा कि उक्त व्यक्ति अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठा हुआ था और उसने मास्क नहीं लगाया हुआ था. जब उसकी गाड़ी रोककर मास्क के संबंध में कहा गया तो वो बिना मास्क ही गाड़ी से बाहर निकल आया और अपना रोब दिखाने लगा. जिसके बाद उसका 500 रुपये का चालान कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू