फरीदाबाद: यूं तो हर साल इंजीनियरिंग के लिए लाखों बच्चे जेईई मेंस का एग्जाम देते हैं. लेकिन वो कुछ ही बच्चे होते हैं जो इसमें बाजी मार पाते हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद के रहने वाले नकुल ने जईई मेंस में भारत में 27वीं रैंक हासिल की है.
'स्पोर्ट्स में रही रुचि'
जब ETV भारत संवाददाता ने नकुल से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो शुरू से ही स्पोर्ट्स में रुचि रखते थे. लेकिन धीरे-धीरे वो पढ़ाई की तरफ ध्यान देने लगे और कड़ी मेहनत के बाद ये परीक्षा पास की.
ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का बयान, 'जेल में रहकर बिगड़ा अजय चौटाला का मानसिक संतुलन'
'कभी हार नहीं मानी'
इस दौरान नकुल ने कहा कि इस बीच उनको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
'देश को मशीनरी में मजबूत करना है सपना'
नकुल का सपना है कि वो आगे चलकर देश को मशीनरी में मजबूत करें.