फरीदाबाद: सोमवार को अनलॉक-2 का पहला दिन था. सोमवार से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पाबंदी खत्म हो गई है. दिल्ली से लगते गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ की सीमाएं खोल दी गई हैं. पुलिस अब आने-जाने वालों की कोई चेकिंग नहीं कर रही है. पुलिस प्रशासन ने सभी नाकों को हटा दिया है.
बता दें कि अनलॉक-1 में अब फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से खोल दिया गया है, जिसके बाद छोटे और बड़े सभी वाहनों की आवाजाही फिर से चालू हो गई है. इसके अलावा फरीदाबाद से सटे सभी बॉर्डर भी खोल दिए गए हैं. फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर भी सभी को आने दिया जा रहा है. बॉर्डर खुलने के बाद फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली से सटे बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. कुछ दिन पहले दिल्ली की तरफ से बार्डर खोल दिए गए थे, लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद बार्डर को फिर से बंद कर दिया गया था. सोमवार को फरीदाबाद में वाहनों की आवाजाही सामान्य देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत
दिल्ली वाले जहां हरियाणा की तरफ आसानी से आ-जा सकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की सीमाएं अभी सील ही हैं. फरीदाबाद में आने के लिए किसी पास की भी जरूरत नहीं होगी. हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद में ही हैं और देश की राजधानी में भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर भी सरकार ने सभी से ऐहतियात बरतने को कहा है.