ETV Bharat / city

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा बलेनो चोरी करने वाला आरोपी, कारतूस के साथ अवैध हथियार बरामद - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 ने एक आरोपी को बोलेनो गाड़ी में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 देसी कट्टे, 1 बंदूक और तीन कारतूस बरामद किया गया है.

faridabad crime branch
faridabad crime branch
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:04 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने एक बलेनो चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक देर रात एक कार से दो लोग आते दिखे. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को पीछे आते देख आरोपी घबरा गये और गाड़ी को बल्लबगढ़ अनाज मंडी की तरफ मोड़ दिया. हड़बड़ी में गाड़ी मुड़ नहीं पाई और वो गेट के पिलर से टकरा गई. गाड़ी रुकते ही कंडक्टर सीट पर बैठा वह व्यक्ति गाड़ी की खिड़की खोलकर भाग गया. पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे हुए आरोपी गौरव को काबू कर लिया. गाड़ी को चेक करने पर उसमें से 2 देशी कट्टे, 1 बंदूक तथा 3 कारतूस बरामद हुए हैं.

पूछताछ करने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद आरोपी को काबू करके आदर्श नगर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अदालत में पेश करके उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का उसके गांव में काफी समय से झगड़ा चल रहा है और इसी झगड़े के चलते वह अपने पास देसी कट्टा तथा बंदूक रखता है.

आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद में किसी पार्टी में आए थे और उसके साथ उसके गांव का ही एक दोस्त गजेंद्र उर्फ भोला नाम का व्यक्ति बैठा था, जो मौका पाकर फरार हो गया. आरोपी ने बताया कि यह देशी कट्टा वह यूपी से लेकर आया था, जिसकी अभी जांच चल रही है. आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूट की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में पूछताछ करके उसकी धरपकड़ की जाएगी.

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव है जो पलवल के छपरौला गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम रात करीब 3 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी. उसी समय एक बोलेनो गाड़ी पुलिस को देखकर एकदम से एकदम से भागने लगी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को स्विफ्ट कार लूटने वाली महिला समेत चार बदमाश गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (Faridabad Crime Branch) ने एक बलेनो चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक देर रात एक कार से दो लोग आते दिखे. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को पीछे आते देख आरोपी घबरा गये और गाड़ी को बल्लबगढ़ अनाज मंडी की तरफ मोड़ दिया. हड़बड़ी में गाड़ी मुड़ नहीं पाई और वो गेट के पिलर से टकरा गई. गाड़ी रुकते ही कंडक्टर सीट पर बैठा वह व्यक्ति गाड़ी की खिड़की खोलकर भाग गया. पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे हुए आरोपी गौरव को काबू कर लिया. गाड़ी को चेक करने पर उसमें से 2 देशी कट्टे, 1 बंदूक तथा 3 कारतूस बरामद हुए हैं.

पूछताछ करने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद आरोपी को काबू करके आदर्श नगर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अदालत में पेश करके उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का उसके गांव में काफी समय से झगड़ा चल रहा है और इसी झगड़े के चलते वह अपने पास देसी कट्टा तथा बंदूक रखता है.

आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद में किसी पार्टी में आए थे और उसके साथ उसके गांव का ही एक दोस्त गजेंद्र उर्फ भोला नाम का व्यक्ति बैठा था, जो मौका पाकर फरार हो गया. आरोपी ने बताया कि यह देशी कट्टा वह यूपी से लेकर आया था, जिसकी अभी जांच चल रही है. आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूट की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में पूछताछ करके उसकी धरपकड़ की जाएगी.

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव है जो पलवल के छपरौला गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम रात करीब 3 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी. उसी समय एक बोलेनो गाड़ी पुलिस को देखकर एकदम से एकदम से भागने लगी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को स्विफ्ट कार लूटने वाली महिला समेत चार बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.