फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं प्रदेश मे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी फरीदाबाद में हुई हैं.
फरीदाबाद में अब तक 160 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. जिनमें 1 की मौत शुक्रवार को हुई है. वहीं फरीदाबाद में इस समय कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 701 है.
शुक्रवार तक फरीदाबाद में 11530 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिनमें से 127 कोरोना मरीज शुक्रवार को मिले हैं. वहीं शुक्रवार को को 110 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10669 हो गई. शुक्रवार को फरीदाबाद का रिकवरी रेट 92.93 प्रतिशत रहा.
वहीं प्रदेशभर में अब तक कोरोना वायरस के 52129 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 43413 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब कर कोरोना वायर के चलते 585 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 8131 एक्टिव केस दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें: बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे