ETV Bharat / city

सोया चाप खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, फरीदाबाद में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग ने सोया चाप बनाने वाली कंपनी पर छापा (Food department raid on Soya Chap company) मारा है. छापे के दौरान भारी मात्रा में सोया चाप की जगह मैदा चाप बरामद किया गया है.

Faridabad CM Flying Raid:
सोया चाप कंपनी पर फूड विभाग का छापा
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:09 PM IST

फरीदाबाद: यदि आप भी सोया चाप खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि मिलावट खोरों ने आपकी सेहत पर डाका डालने का पूरा प्लान बना लिया है. आपको पता भी नहीं चलेगा और ये नकली चाप खाकर आप बीमार हो जायेंगे. कुछ यही हाल फरीदाबाद में देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से चाप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई. फूड सेफ्टी विभाग ने कंपनी से भारी मात्रा में मैदा चाप बरामद (Faridabad CM Flying Raid) किया है.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Raid in Faridabad Ballabhgarh) में सोया चाप खाने वाले लोगों के साथ खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है. दरअसल, जिस सोया चाप को प्रोटीन समझकर खाया जा रहा है असल में वह सोया चाप है ही नहीं. वह मैदे से बनी मैदा चाप है. जो आने वाले समय में आपके शरीर को कहीं ना कहीं बड़ी बीमारियों से ग्रसित कर सकती है. बल्लभगढ़ के मुजेसर इलाके में फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की तरफ से ऐसी ही एक सोया चाप बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी (Food department raid on Soya Chap company) की गई.

सोया चाप कंपनी पर फूड विभाग का छापा

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मैदा चाप को बरामद किया गया और उसे बनाने के लिए भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जो लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. फिलहाल सीएम फ्लाइंग ने मौके पर फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाकर मैदा चाप के सेंपल को जांच के लिए आगे भेज दिया गया है. चाप बनाने वाले गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में सीएम उड़नदस्ते ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा, खोवा, पनीर और मिठाइयों के लिए सैंपल

फरीदाबाद: यदि आप भी सोया चाप खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि मिलावट खोरों ने आपकी सेहत पर डाका डालने का पूरा प्लान बना लिया है. आपको पता भी नहीं चलेगा और ये नकली चाप खाकर आप बीमार हो जायेंगे. कुछ यही हाल फरीदाबाद में देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से चाप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई. फूड सेफ्टी विभाग ने कंपनी से भारी मात्रा में मैदा चाप बरामद (Faridabad CM Flying Raid) किया है.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Raid in Faridabad Ballabhgarh) में सोया चाप खाने वाले लोगों के साथ खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है. दरअसल, जिस सोया चाप को प्रोटीन समझकर खाया जा रहा है असल में वह सोया चाप है ही नहीं. वह मैदे से बनी मैदा चाप है. जो आने वाले समय में आपके शरीर को कहीं ना कहीं बड़ी बीमारियों से ग्रसित कर सकती है. बल्लभगढ़ के मुजेसर इलाके में फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग की तरफ से ऐसी ही एक सोया चाप बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी (Food department raid on Soya Chap company) की गई.

सोया चाप कंपनी पर फूड विभाग का छापा

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मैदा चाप को बरामद किया गया और उसे बनाने के लिए भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जो लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. फिलहाल सीएम फ्लाइंग ने मौके पर फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाकर मैदा चाप के सेंपल को जांच के लिए आगे भेज दिया गया है. चाप बनाने वाले गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में सीएम उड़नदस्ते ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा, खोवा, पनीर और मिठाइयों के लिए सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.