फरीदाबाद: शहर में पुलिस ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों नेदेर रात जमकर उत्पात मचाया. ट्रैफिक को संभालने के लिए बनाए गए पुलिस बूथ में रखे सामान और उसमें लगे शीशे तोड़ दिए. बता दें कि ये घटना फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाईपास पर बने ट्रैफिक बूथ पर हुई.
फरीदाबाद: शरारती तत्वों ने ट्रैफिक बूथ में की तोड़फोड़
शहर में पुलिस ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया.
शरारती तत्वों ने ट्रैफिक बूथ में की तोड़फोड़
फरीदाबाद: शहर में पुलिस ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों नेदेर रात जमकर उत्पात मचाया. ट्रैफिक को संभालने के लिए बनाए गए पुलिस बूथ में रखे सामान और उसमें लगे शीशे तोड़ दिए. बता दें कि ये घटना फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाईपास पर बने ट्रैफिक बूथ पर हुई.
18_3_FBD_POLICE TOOL BOOTH_
FILE ..1.2...BY LINK
एंकर- फरीदाबाद, बल्बलभगढ के बाईपास पर बने ट्रैफिक बूथ पर शरारती तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया और ट्रैफिक को संभालने के लिए बनाए गए पुलिस बूथ में रखे सामान और उसने लगे शीशे को तोड़ दिया।इतना ही नहीं बूथ के बंद दरवाजे के ताले को भी तोड़ा गया।
वीओ- बूथ पर मौजूद होम गार्ड ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि बूथ के गेट का लॉक टूट हुआ है। जब उसने अंदर जाकर देखा तो खिड़कियों के शीशे भी टूटा हुये मिले, जबकि अंदर का सारा समान फैला हुआ था।
बूथ पर तैनात होम गार्ड पवन ने अपने साथियो को फ़ोन करके बूथ पर जल्दी आने के लिए बोला। होम गम गार्ड पवन ने बताया कि जब वे अपनी ड्यटी खत्म कर चले गए, उसके बाद देर रात ये तोड़फोड़ की गई है। होम गार्ड पवन का कहना है कि जिस तरह से बूथ की हालत थी। उससे लगता है कि वो दो से तीन लोग होंगे। होम गार्ड पवन ने बताया कि उसने तुरंत अपने सीनियर्स को इसकी शिकायत कर दी है पवन बताया कि इस बूथ पर ये पहली बार नही हुआ है। इससे पहले भी बूथ पर तोड़ फोड़ की जा चुकी है।
बाइट :- पवन ( होम गार्ड ट्रफिक पुलिस )