फरीदाबाद: जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. फरीदाबाद में हाल ही में 24 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.
जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए अनलॉक वन में फरीदाबाद के लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई. लेकिन इसके बावजूद भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. और हाल ही में यहां 24 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 440 हो गई है. इतना ही नहीं फरीदाबाद में अभी तक कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी तक 12207 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिसमें से 4253 लोगों का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल 7954 लोग अंडर सर्विलांस हैं. जिले में अब तक 12886 लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए थे. जिनमें से 11886 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं 560 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
ये भी पढ़िए: 'भारतीय सीमा में घुसपैठ के दुस्साहस पर क्यों मौन बैठी है मोदी सरकार'
बता दें कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अनलॉक 1 में फरीदाबाद के लोगों को कोई छूट नहीं दी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ती दिखाई दे रही हैं.