फरीदाबाद: CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होने से पहले सभी बच्चों को सैनेटाइज किया गया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. बताया जा रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए बच्चों को सुबह 10 बजे ही स्कूल परिसर में बुलाया गया था. इस दौरान एक क्लास में केवल 12 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाठाया गया.
फरीदाबाद के ग्रैंड कोलंबस स्कूल में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट वाले छात्रों का सेंटर पड़ा था. कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई ने इसके लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी की थी. उसी गाइडलाइन के तहत बच्चों को सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में बुलाया गया और सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्लास में बैठाया गया.
स्कूल की प्रिंसिपल दीपिका शर्मा ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए बेहद सतर्कता बरती जा रही है. इस संबंध में सीबीएसई की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत बच्चों का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास में बैठाया गया है. उनका कहना है कि कोरोना को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. ताकि बच्चों को एग्जाम देने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए.
ये भी पढ़ें: कृषि बिल पर बगावत के मूड में BJP के कई विधायक, दी इस्तीफे की धमकी- सूत्र