फरीदाबाद: भाजपा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन के आखिरी सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने विशेष रूप से शिरकत (BJP training camp in Faridabad) की. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हरियाणा में करवाए गए विकास कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की जमकर तारीफ की.
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित और विचार आधारित राजनीतिक दल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अगुवाई में निरंतर विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता सत्तानीति का इस्तेमाल करके जन समस्याओं का निराकरण करना, विकास को सुनिश्चित करना मुख्य काम है.
वहीं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह अच्छे समाज सेवी हैं और पढ़े लिखे योग्य वकील (Narendra Tomar on Vice President Candidate) हैं. उन्होंने राज्यपाल के रूप में भी अच्छा काम किया है. उन्होंने उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से विजई (Vice President Candidate Jagdeep Dhankhar) होंगे.