फरीदाबाद: छात्रा की हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. बेटियों की सुरक्षा को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. हत्या के इस मामले को लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हरियाणा सरकार ने जहां आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं बीजेपी के नेता लगातार मृतका के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
बुधवार को बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि जिस तरीके से छात्रा निकिता परीक्षा देकर कॉलेज से निकली और दिन-दहाड़े पहले उसके अपहरण की कोशिश की गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे में अब हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाने से संकोच करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अब हर मां के मन में डर है कि मेरी बेटी स्कूल और कॉलेज जा रही है, वो पता नहीं लौटकर आएगी भी या नहीं. इस तरह का डर हमारे बच्चों और मां-बाप के मन में है. हालांकि बीजेपी की सरकार में सख्ती से कानूनों का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT
बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना तो कहीं ना कहीं सच बोल कर चले गए. जिससे आम जनता से लेकर विपक्ष तक हर कोई सहमत हो जाएगा, लेकिन क्या उनकी अपनी पार्टी के नेता इस बयान से सहमत होंगे. क्या उनकी सरकार ये मानने को तैयार होगी कि प्रदेश में बेटियां असुरक्षित हैं, ये कुछ बड़े सवाल हैं.