फरीदाबाद: जिले के सेक्टर 8 के सामने गुरुग्राम-आगरा नहर पर 7 फुट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी इस इलाके के आस-पास कई बार अजगर देखा जा चुका है. जिसकी शिकायत वन विभाग को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अजगर निकलने से फैली दहशत
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब बुधवार सुबह फिर अजगर को देखा गया और इसकी खबर वन विभाग को की गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि सेक्टर-8 रिहायशी इलाका है और यहां बच्चे भी रहते हैं, जिनके लिए अब ये जगह सेफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोनीपत और रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन