फरीदाबाद: दिल्ली से लगे फरीदाबाद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. यहां शुक्रवार को 59 नए कोरोना के केस मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 581 पहुंच गई है. जिसमें से 171 मरीजों ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 13,401 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4975 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 8415 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12,786 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 14,171 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं. फरीदाबाद में अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही.
फरीदाबाद ESIC में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज
बता दें कि, फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को भी पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. ईएसआईसी के बीमा कृत मरीजों को परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें बीके सिविल अस्पताल, ईएसआईसी डिस्पेंसरी और एसआईईसी में इलाज दिया जाएगा. इसका खर्च सरकार वहन करेगी.
ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, चप्पलों से भी पीटा, वीडियो वायरल