फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी सेे फैलता जा रहा है. पिछले केवल 12 घंटों में ही फरीदाबाद में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इससे पहले बीते दिन यानि बुधवार को 27 केस मिले थे और मंगलवार को 24. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा 275 तक पहुंच गया है.
फरीदाबाद में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
फरीदाबाद में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 119 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 26 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. वहीं कुल मिले मरीजों में से 123 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक 10,404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है जिनमें से 3635 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है, बाकी 6762 लोग अंदर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10,129 होम आइसोलेशन पर हैं.
ये भी पढ़ें- पहल: फरीदाबाद का ये दंपति लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा रक्त
बता दें कि, फरीदाबाद से अभी तक 10,397 लोगों के सैंपल लैब में कोरोना जांच भेजे गए थे जिनमें से 9,572 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है और 550 की रिपोर्ट आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद में अभी तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी है जिसके बाद फरीदाबाद में 48 के करीब कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.