ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बढ़ा कोरोना का कहर, 13 इलाके कंटेनमेंट घोषित - फरीदाबाद कोरोना केस

फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद जिला प्रशासन ने जिले के 13 इलाकों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है. मतलब इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई. साथ ही इन 13 क्षेत्रों के एक-एक घर में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

containment zones in faridabad
containment zones in faridabad
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:03 AM IST

फरीदाबाद: नूंह, पलवल और फरीदाबाद हरियाणा में कोरोना के हॉट स्पाट बन गए हैं. यहां से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण के चलते अब फरीदाबाद में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 इलाकों को कंटोनमेंट घोषित कर दिया है और इन इलाकों में अवाजाही बंद कर दी है.

इन इलाकों में डारे टू डोर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान इन 13 इलाकों के एक-एक घर जाकर स्वास्‍थ्यकर्मी परिवार के हर सदस्य की जांच कर रहे हैं. साथ ही किसी भी संदिग्‍ध के मिलने की स्थिति में पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार लगातार बढ़ रहे मामलों और इन इलाकों में संदिग्‍धों की संख्या ज्यादा मिलने के बाद ये निर्णय किया गया है.

  • 13 areas have been declared as containment zones for all the purposes and objectives as prescribed in the protocol of #COVID19, to prevent its spread in the adjoining areas: Faridabad district administration, Haryana pic.twitter.com/vEA9DZQWwh

    — ANI (@ANI) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात

फरीदाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत 13 क्षेत्रों को कंटोनमेंट क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, ताकि आसपास के क्षेत्रों में इसके प्रसार को रोका जा सके. इन क्षेत्रों में पड़ने वाले पूरे घरों के एक-एक व्यक्ति की डोर-टू-डोर स्‍क्रीनिंग / थर्मल स्‍कैनिंग करने के लिए पर्याप्त संख्या में टीमें सिविल सर्जन द्वारा तैनात की जाएंगी.

  • Sufficient number of teams for conducting door-to-door screening/thermal scanning of each and every person of the entire households falling in the containment zones shall be deployed by the Civil Surgeon: Faridabad district administration, Haryana #COVID19 https://t.co/SG6kGLZIlD

    — ANI (@ANI) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये हैं वे 13 इलाके
जिला प्रशासन ने फरीदाबाद के जिन 13 इलाकों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है उनमें सेक्टर 11, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बढ़खल गांव, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, एसी नगर, फतेहपुर तागा, खोरी, सेक्टर 16, सेक्टर 3, चांदपुर अरुआ, मोहना और रानहेरा हैं. इन इलाकों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और घर-घर जाकर स्वास्‍थ्य कर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं.

हरियाणा में अब तक 119 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 15 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले से सामने आए हैं. नूंह में अब तक कोरोना के 30 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पलवल से 26 और फरीदाबाद से 21 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

फरीदाबाद: नूंह, पलवल और फरीदाबाद हरियाणा में कोरोना के हॉट स्पाट बन गए हैं. यहां से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण के चलते अब फरीदाबाद में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 इलाकों को कंटोनमेंट घोषित कर दिया है और इन इलाकों में अवाजाही बंद कर दी है.

इन इलाकों में डारे टू डोर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान इन 13 इलाकों के एक-एक घर जाकर स्वास्‍थ्यकर्मी परिवार के हर सदस्य की जांच कर रहे हैं. साथ ही किसी भी संदिग्‍ध के मिलने की स्थिति में पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार लगातार बढ़ रहे मामलों और इन इलाकों में संदिग्‍धों की संख्या ज्यादा मिलने के बाद ये निर्णय किया गया है.

  • 13 areas have been declared as containment zones for all the purposes and objectives as prescribed in the protocol of #COVID19, to prevent its spread in the adjoining areas: Faridabad district administration, Haryana pic.twitter.com/vEA9DZQWwh

    — ANI (@ANI) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात

फरीदाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत 13 क्षेत्रों को कंटोनमेंट क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, ताकि आसपास के क्षेत्रों में इसके प्रसार को रोका जा सके. इन क्षेत्रों में पड़ने वाले पूरे घरों के एक-एक व्यक्ति की डोर-टू-डोर स्‍क्रीनिंग / थर्मल स्‍कैनिंग करने के लिए पर्याप्त संख्या में टीमें सिविल सर्जन द्वारा तैनात की जाएंगी.

  • Sufficient number of teams for conducting door-to-door screening/thermal scanning of each and every person of the entire households falling in the containment zones shall be deployed by the Civil Surgeon: Faridabad district administration, Haryana #COVID19 https://t.co/SG6kGLZIlD

    — ANI (@ANI) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये हैं वे 13 इलाके
जिला प्रशासन ने फरीदाबाद के जिन 13 इलाकों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है उनमें सेक्टर 11, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बढ़खल गांव, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, एसी नगर, फतेहपुर तागा, खोरी, सेक्टर 16, सेक्टर 3, चांदपुर अरुआ, मोहना और रानहेरा हैं. इन इलाकों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और घर-घर जाकर स्वास्‍थ्य कर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं.

हरियाणा में अब तक 119 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 15 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले से सामने आए हैं. नूंह में अब तक कोरोना के 30 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पलवल से 26 और फरीदाबाद से 21 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.