जयपुर/चंडीगढ़. फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. जयपुर के एक सिनेमा हॉल में जाट समाज के युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया और सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की. आम्रपाली सर्किल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवकों ने सिनेमा हॉल में जमकर उत्पात मचाया और कैफे, मेन गेट सहित कई कांच फोड़ डाले. अचानक हुए इस घटनाक्रम में लोग संभल पाते उससे पहले ही युवकों ने कोहराम मचा दिया. जिसके चलते सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें-अफगानिस्तान-भारत के बीच क्यों छिड़ी बहस! जानें क्या हुआ था पानीपत में ?
तोड़फोड़ के बाद वैशाली नगर थाना पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया. युवकों से पूछताछ की जा रही है. एहतियात के तौर पर जयपुर के दूसरे सिनेमाघरों में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
फिल्म को लेकर राजस्थान के जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है. जाट समाज का कहना है, कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से प्रदर्शित करने के कारण विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है, कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को हमलावर अफगानों के खिलाफ मराठों की मदद के बदले में कुछ चाहिए था और जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने सदाशिव को लड़ाई में साथ देने से इनकार कर दिया. इसके कारण लोगों में इतना रोष है, कि स्थानीय लोगों ने सिनेमाघरों को अपने निशाने पर ले लिया.