ETV Bharat / city

सोनीपत में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, लाठी-डंडो से पीटकर किया अधमरा

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:34 PM IST

सोनीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सोनीपत में दिनदहाड़े एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा (sonipat youth beating video goes viral) है. वहीं अब इस वीडियो की हकीकत सामने आ गई है.

Youth attacked by miscreants in Sonipat
सोनीपत में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (youth beaten up in sonipat) है. अंकुश नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला किया था. पीड़ित युवक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई जो कि सोनीपत की एक निजी कंपनी में सुपरवाइर के पद पर तैनात है. फिलहाल उसका इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सोनीपत के पसबरा गांव का रहने वाला सोनू खेवड़ा गांव में स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. वहां पर अंकुश नाम का एक कर्मचारी भी काम करता है. अंकुश अपनी गैर हाजरी के चलते सोनू से खफा था जिसको लेकर अंकुश और सोनू में तू- तू मैं मैं हो गई जिसके बाद अंकुश ने अपने साथियों को कंपनी में फोन कर कर बुला लिया. इसके बाद सोनू की बेरहमी से पिटाई कर (Youth attacked by miscreants in Sonipat) डाली.

सोनीपत में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, लाठी-डंडो से पीटकर किया अधमरा

इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (sonipat youth beating video goes viral) है. हालांकि सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में अंकुश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही है.

इस पूरे मामले में सोनू के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई खेवड़ा गांव में जीएसके नाम की कंपनी में कार्यरत है. कंपनी में ही काम करने वाला अंकुश उसके भाई से रंजिश रखता है. क्योंकि अंकुश को लगता है कि मेरे भाई ने ही उसकी गैरहाजिरी लगवाई है. जबकि उसके भाई का इस बात से कोई लेना देना नहीं था. अंकुश की अबसेंट मैनेजर द्वारा लगाई गई थी. दरअसल अंकुश ने कंपनी का शटर तोड़ दिया था. इसके बाद अंकुश ने मेरे भाई से कहा कि तू सुपरवाइजर है तूने ही मेरी अबसेंट लगवाई है. इसी वजह से अंकुश ने बाहर से चार पांच बदमाश बुलाकर सोनू पर हमला कर (Attack On Youth In Sonipat) दिया. हमले में उसका भाई सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस पूरे मामले में हमने पुलिस में शिकायत कर दी है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (youth beaten up in sonipat) है. अंकुश नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला किया था. पीड़ित युवक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई जो कि सोनीपत की एक निजी कंपनी में सुपरवाइर के पद पर तैनात है. फिलहाल उसका इलाज सोनीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सोनीपत के पसबरा गांव का रहने वाला सोनू खेवड़ा गांव में स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. वहां पर अंकुश नाम का एक कर्मचारी भी काम करता है. अंकुश अपनी गैर हाजरी के चलते सोनू से खफा था जिसको लेकर अंकुश और सोनू में तू- तू मैं मैं हो गई जिसके बाद अंकुश ने अपने साथियों को कंपनी में फोन कर कर बुला लिया. इसके बाद सोनू की बेरहमी से पिटाई कर (Youth attacked by miscreants in Sonipat) डाली.

सोनीपत में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, लाठी-डंडो से पीटकर किया अधमरा

इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (sonipat youth beating video goes viral) है. हालांकि सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में अंकुश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही है.

इस पूरे मामले में सोनू के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई खेवड़ा गांव में जीएसके नाम की कंपनी में कार्यरत है. कंपनी में ही काम करने वाला अंकुश उसके भाई से रंजिश रखता है. क्योंकि अंकुश को लगता है कि मेरे भाई ने ही उसकी गैरहाजिरी लगवाई है. जबकि उसके भाई का इस बात से कोई लेना देना नहीं था. अंकुश की अबसेंट मैनेजर द्वारा लगाई गई थी. दरअसल अंकुश ने कंपनी का शटर तोड़ दिया था. इसके बाद अंकुश ने मेरे भाई से कहा कि तू सुपरवाइजर है तूने ही मेरी अबसेंट लगवाई है. इसी वजह से अंकुश ने बाहर से चार पांच बदमाश बुलाकर सोनू पर हमला कर (Attack On Youth In Sonipat) दिया. हमले में उसका भाई सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस पूरे मामले में हमने पुलिस में शिकायत कर दी है. पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.