चंडीगढ़: साउथ इंडिया समेत आधे भारत में भले ही अब तक मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी हो. लेकिन हरियाणा में अब भी गर्मी (Heat Wave in Haryana) लोगों को झुलसा रही है. जून के महीने में प्रदेश में गर्मी जमकर लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बुधवार को भी हरियाणा (Haryana) में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग (meteorological Department) के मुताबिक हरियाणा में आज दिनभर आसमान साफ रहेगा. दिन में करीब 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने का अनुमान है. यानी अभी हाल-फिलहाल हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली.
मौसम विभाग (meteorological Department) के अधिकारियों की मानें तो गुरुवार यानी 10 जून से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आसमान में बादल बढ़ने के बाद तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: आसमान से बरस रही आग, जानें हरियाणा में कब आएगा मानसून
बताया गया कि मंगलवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में हरियाणा में बारिश (rain in haryana) दर्ज नहीं की गई और इस दौरान हरियाणा में हवा (winds in haryana) की नमी का स्तर 30 फीसदी से 67 फीसदी तक रहा.