चंडीगढ़ : उत्तराखंड पुलिस के 25 हजार रुपये के इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया (Bobby Kataria surrender) है. बॉबी कटारिया ने 27 सितंबर को सरेंडर किया था और 29 सितंबर को कोर्ट से उसे बेल मिल गई. बीते करीब दो महीने से उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकार भी था.
देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी. दून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ. आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
इसके बाद जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था. दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे. इसके साथ ही उसके घर के आसपास के क्षेत्र में भी वारंट चस्पा किए गए थे.