चंडीगढ़: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता कर गठबंधन सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सरकार बने इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का कोई अभी तक अता पता नहीं है. सरकार को कम से कम प्रदेश की जनता को यह जरूर बताना चाहिए वह कब तक अपने वादे पूरे करेगी.
वहीं कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते गृह मंत्री अनिल विज ने हुड्डा के बयान का जवाब दिया है और कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी ने काम शुरू कर दिया है और 15 दिन में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की फिर एक बैठक बैठक होगी और जिसका पूरा खाका तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान
विज ने हुड्डा के बयान का जवाब देते हुए हुड्डा के उस बयान पर सवाल खड़ा कर दिया जिसमें हुड्डा ने कहा था कि उन पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते हो रही है. विज ने कहा कि पहले हुड्डा खुद सदन में जोर जोर से कह चुके हैं कि उन पर तमाम आरोप झूठे हैं किसी भी एजेंसी से इन आरोपों की जांच करवाई जा सकती है. जांच का सामना करने के लिए वह खुद तैयार हैं तो हुड्डा को क्यों परेशानी हो रही है.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश सरकार के गृह मंत्री अनिल विज के बीच सवाल-जवाब का वॉक युद्ध चल रहा है और दोनों एक दूसरे पर पलटवार भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रहे हैं फरीदाबाद में