चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने वर्ल्ड ओरल डे के मौके पर पीजीआई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने पीजीआई में पांच अलग अलग सेंटर्स का उद्घाटन भी किया.
डॉ. हर्षवर्धन द्वारा पीजीआई में नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हेल्थ केयर ऑफ चिल्ड्रन एंड एलडर्ली, एडवांस पेट स्कैन सेंटर, एडवांस वेस्कूलर इंटरवेंशन लैब, 384 ड्यूल सॉर्स सीटी स्कैन और रिफ्रैक्टिव सर्जरी सूट का उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीजीआई जैसे बड़े संस्थानों पर जिम्मेदारी भी बड़ी होती है. पीजीआई चिकित्सा के क्षेत्र बेहतरीन काम कर रहा है. जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेंट लगाकर कार्यक्रम कर रहे प्रशासक के सलाहकार
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले साल कोरोना का साल कहा जाएगा, लेकिन इसके अलावा ये साल स्वास्थ्य कर्मचारियों की याद दिलाएगा आएगा. क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने अदम्य साहस और जिम्मेदारी का परिचय दिया है जिसकी बदौलत हम कोरोना पर नियंत्रण कर पाए हैं.
उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण करना आसान काम नहीं था. देश में जिस तरह हेल्थ सेक्टर बढ़ रहा है उसी तरह मरीजों को बेहतर सुविधाएं भी मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चंडीगढ़ प्रशासन की इमरजेंसी मीटिंग, लग सकती हैं कई पाबंदियां