चंडीगढ़: पीजीआई के दो डॉक्टरों को आईसीएमआर अवाॅर्ड से नवाजा गया है. पीजीआई के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. सुरेंद्र राणा को पेंक्रियाटिक के इलाज में नई तकनीक की खोज के लिए आईसीएमआर ने अवाॅर्ड के लिए चुना है. इस बीमारी का इलाज वह थैरेपिटिव एंडोस्कोपी व एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से 15 साल से इलाज कर रहे हैं.
प्रो. राणा के अब तक 400 इंटरनेशनल रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं. सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार, पैडियाट्रिक क्रिटिकल केयर, पैडियाट्रिक डिपार्टमेंट को आईसीएमआर डाॅ. एचबी डिंगले मैमोरियल अवार्ड 2019 से उनकी ओर से बच्चों में क्रिटिकल रोगों के इलाज में सराहनीय काम करने पर दिया गया. डाॅ. कुमार के अब तक 130 रिसर्च पेपर पब्लिक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- जानबूझकर कृषि कानून वापस नहीं ले रही सरकार-किरण चौधरी