चंडीगढ़: प्रशासन की तरफ से प्रवासी लोगों को घर भेजने के लिए रेल सेवा लगतार काम कर रही है. दोपहर के समय बिहार और शाम के समय उत्तर प्रदेश के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस बात की जानकारी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारी और नोडल अधिकारी अबनेश डडवाल ने दी.
चंडीगढ़ प्रशासन ने दिया किराया
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से बिहार के पूर्णिया के लिए ट्रेन रवाना की गई है. जिसमें 1458 लोगों को भेजा गया. इन सभी का किराया 635 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से चंडीगढ़ प्रशासन ने अदा किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ से बिहार के पूर्णिया के लिए भेजी गई ट्रेन का 9 लाख 25 हजार 830 रुपये रेलवे को दिया है.
इस दौरान उन्होंने बताया कि यात्रियों को रवाना करने से पहले सभी यात्रियों का मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है. मेडिकल टेस्ट के बाद सीटीयू की बस में 27-27 लोगों को लाया जाता है. इस दौरान यात्रियों की खाने पीने की व्यवस्था की जाती है. वहीं उन्हें रात का भोजन देकर भी रवाना किया जाता है. जिससे कि उनको रात में भूखा ना रहना पड़े.
बेरोजगारी से परेशान प्रवासी
बिहार के लिए रवाना हो रहे प्रवासियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. काम बंद हो जाने के चलते बेरोजगार हो गए. इस दौरान किसी तरह भोजन की व्यवस्था हो पाती थी. वहीं उनका परिवार बिहार में है. परिवार के लोगों की भी चिंता लगी रहती है. अब वापस अपने गांव जा रहे हैं, जिसके लिए वे खुश है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
वहीं चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के हरदोई के लिए भी ट्रेन रवाना की जाएगी. जिसमें 1200 के करीब यात्रियों को चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा. वहीं चंडीगढ़ से चलाई जा रही 2 विशेष ट्रेनें 17 मई तक इसी तरह से जारी रहेंगी, जिनसे रोजाना प्रवासियों को उनके प्रदेश रवाना किया जाएगा.