टोक्यो 2020 पैरालिंपिक खेलों के दल से बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो 2020 पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से बात करेंगे. साथ ही इस दौरान पीएम टोक्यो जाने वाले दल को जीत की शुभकामनाएँ भी देंगे.
न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई आज
देश की सर्वोच्च अदालत आज सभी न्यायिक अधिकारियों को एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मुहैया कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. खास बात ये है कि पिछले दिनों झारखंड में एक जज की सरेआम हत्या करने के बाद न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठने लगी थी.
रूस के दूतावास की सुरक्षा पर तालिबान के साथ मीटिंग
अफगानिस्तान में हर दिन बिगड़ते हालात के बीच आज रूस के राजदूत तालिबान के लीडर के साथ अपने दूतावास की सुरक्षा पर बात करने के लिए मीटिंग करेंगे. इससे पहले तालिबान की तरफ से कहा गया था कि वो किसी भी देश के दूतावास को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएँगे.
ये भी पढ़ें- Mangla Gauri Vrat: सावन के चौथे सोमवार के बाद आज मंगला गौरी व्रत, जानिए कैसे करें पूजा
आज उत्तराखंड जाएँगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड जाएंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले राज्य के लिए अहम ऐलान कर सकती है. खास बात ये है कि दिल्ली में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में भी अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है.
मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आज जारी होगा शेड्यूल
17 अक्टूबर से होने वाले मेन्स T-20 वर्ल्ड कप 2021 का आज शेड्यूल जारी होगा. ICC एक डिजिटल शो में इसका ऐलान करेगी. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो गया था.
ये भी पढ़ें- सिंह संक्रांति: ग्रहों के राजा सूर्य आज सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, सूर्य और नृसिंह भगवान की पूजा से मिलेगा शुभ फल