हरियाणा की बड़ी खबरें-
चंडीगढ़: पूर्व सीएम हुड्डा ने 36 सदस्यी कमेटी की गठित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 अगस्त को रोहतक में हुई महापरिवर्तन रैली में की गई घोषणा के अनुसार 36 सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा होंगे. ये कमेटी पूर्व सीएम हुड्डा का राजनीतिक भविष्य तय करेगी.
सोनीपत: मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सोनीपत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार को ये यात्रा सोनीपत पहुंची, जहां सीएम ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की.
रोहतक: पीएम मोदी 8 सितंबर को आएंगे रोहतक
पीएम मोदी रोहतक में 8 सितम्बर को लांच करेंगे बड़े प्रोजेक्ट. पीएम 8 सितंबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर रोहतक आएंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम खट्टर 26 अगस्त को रोहतक में सभी मंत्रियों की अहम बैठक भी लेंगे.
पानीपत: जेजेपी और इनेलो पर राजकुमार सैनी का विवादित बयान
पानीपत में जेजेपी ओर इनेलो के एक होने की अटकलों पर पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने विवादित बयान दिया है. सैनी ने कहा कि जेजेपी और इनेलो उसी तरह थूककर चाटेंगे जैसे भजनलाल ने चाटा था.
सिरसा: चौटाला परिवार में कलह पर अभय चौटाला का बड़ा बयान
चौटाला परिवार को एकजुट करने की खबरों के बीच इनेलो नेता अभय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वे अजय चौटाला के परिवार से कभी सुलह नहीं करेंगे.
सोनीपत: हैवान पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है.
गुरुग्राम: सिरफिरा आशिक कट्टा लेकर पहुंचा नाबालिग के घर
गुरुग्राम में नाबालिग से शादी करने की जिद कर रहा सिरफिरा आशिक उसके घर कट्टा लेकर पहुंच गया और कनपट्टी पर कट्टा लगाकर शादी करने का दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदाबाद: सिविल अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के कटे पैरों को ही मरीज का तकिया बना दिया गया. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
करनाल: पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड अपराधी पवन के साथ हुई मुठभेड़
बदमाशों को पकड़ने गई करनाल पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड अपराधी पवन के साथ मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली भी लगी. बता दें कि अपराधी पवन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है.
उत्तराखंड: फिर हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, को-पायलट हरियाणा के रहने वाले
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा के बाद राहत कार्य में लगा हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर के को-पायलट अजित सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं.