7 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में.
रोहतक- पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे पीएम
8 सितंबर को रोहतक में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी पन्ना प्रमुखों को संदेश देंगे.
रोहतक- पीएम की पहली इको फ्रेंडली रैली
रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली पूरे तरीके से इको फ्रेंडली होगी. इस रैली में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और पानी पीने के लिए मटकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का होगा समापन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 18 अगस्त से चल रही जन आशीर्वाद यात्रा का भी समापन रोहतक रैली में होगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
रोहतक- रैली के लिए सुरक्षा चाक चौबंद
पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. किसी को भी बिना चेकिंग के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. और सब पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
पीएम की रैली पर दीपेंद्र हुड्डा का वार
पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की रैली पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी बड़े नेता रोहतक आ रहे हैं मतलब भूपेंद्र हुड्डा में कुछ तो बात है.
चंडीगढ़- कुमारी शैलजा ने संभाला पद
कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आज प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पद संभाल लिया. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.
पानीपत- हुड्डा और शैलजा का स्वागत
कांग्रेस पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार पानी पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
यमुनानगर- जेजेपी-बीएसपी गठबंधन विधानसभा स्पीकर का वार
विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन टूटने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अपने स्वार्थ के लिए था.
हिसार- कैप्टन अभिमन्यु ने भी जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर किया वार
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी जेजेपी-बीएसपी गठबंधन के टूटने पर निशाना साधा और कहा कि इनका गठबंधन ज्यादा नहीं चल सकता था.
रोहतक- कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान बीजेपी में शामिल
कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनकी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
सिरसा- मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में 85 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.और 7 योजनाओं का उद्घाटन किया.