29 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे. वहीं हरियाणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मीटिंग में शामिल हुए.
दिल्ली- कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे.
दिल्ली- तेज बहादुर जेजेपी में शामिल
पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव आज जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए. तेज बहादुर को जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल किया. तेज बहादुर ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था.
रोहतक- एलएसपी के 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बाकी कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा.
चंडीगढ़- बसपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया
बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 41 नामों पर मुहर लगा दी है. बाकी बचे नामों की घोषणा पार्टी कुछ ही दिन में कर देगी.
फतेहाबाद- पार्टी छोड़कर जाने वालों पर बरसे ओपी चौटाला
इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी छोड़कर जाने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो दगाबाज और गद्दार किस्म के लोग थे, वो पार्टी के हितैषी नहीं थे. पार्टी छोड़कर गए ऐसे लोगों की पार्टी में दोबारा कोई जगह नहीं मिलेगी.
चंडीगढ़- हम अकाली दल से गठबंधन को तैयार- दुष्यंत
अकाली दल से गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे पास अभी कोई संदेश उनकी तरफ से नहीं आया है, लेकिन अगर आएगा तो हम इसको लेकर बहुत पॉजिटिव हैं. अकाली दल के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं और अगर बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा तो हमारी ताकत बढ़ेगी.
फतेहाबाद- अकाली दल छोटी पार्टियों से गठबंधन कर लड़ेगा चुनाव
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि बीजेपी की ओर से सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार समय मांगा जा रहा था लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया जा रहा था. अकाली दल हरियाणा में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगा. आने वाले 2 दिनों में सीटों का बंटवारा होते ही सभी को बता दिया जाएगा.
झज्जर- आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राक्षस सोच की पार्टी को लोग उखाड़ कर फेंक देंगे. हम केजरीवाल के काम और खट्टर के कांड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
कुरुक्षेत्र- केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा
अंबाला से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के पास ना प्रत्याशी है, ना कार्यकर्ता और ना ही जनता है. 2029 तक कांग्रेस के पास केवल इंतजार के अलावा और कुछ नहीं है.
रोहतक- बीजेपी ने प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे.
नूंह- वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत
नूंह में बड़कली चौक पर वोटर केयर अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उदेश्य लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने और साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग सही दिशा में करने का है.
रोहतक- विदेशी कलाकारों ने मतदान के प्रति किया जागरूक
रोहतक में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विदेशी कलाकारों का सहारा लिया गया. विदेशी कलाकारों ने शहर में लोगों को स्वच्छता और वोटिंग के प्रति जागरूक करते हुए एक रैली निकाली जिसमें विदेशी कलाकारों ने नाचते-झूमते हुए लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक किया.