27 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-
चंडीगढ़- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई और ये 4 अक्तूबर 2019 तक जारी रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर को होगी और 7 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
दिल्ली- हरियाणा बीजेपी की संकल्प पत्र कमेटी की मीटिंग
सीएम मनोहर लाल और संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दिल्ली में संकल्प पत्र कमेटी की बैठक ली. इस दौरान मीटिंग में सचिव उमा शंकर और राजेश कुलहर भी मौजूद रहे.
दिल्ली- बीजेपी के दावेदारों का लगा तांता
बीजेपी की टिकट के दावेदारों का हरियाणा भवन में तांता लगा हुआ है. सीएम खट्टर दावेदारों से मुलाकात करे रहे हैं. सीएम ने दावेदारों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में जाएं और इंतजार करें, सब ठीक होगा.
दिल्ली- कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड में कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चैयरपर्सन किरण चौधरी ने की. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम हुड्डा भी मौजूद रहे.
दिल्ली- अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठकों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, विधानसभा चुनाव के प्रभारी नरेंद्र तोमर और सह प्रभारी भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
दिल्ली- 29 सितंबर को जारी होगी बीजेपी की फाइनल लिस्ट
अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा और आगामी 29 सिंतबर को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी.
दिल्ली- बेटी को टिकट दिलाने पर अड़े राव इंद्रजीत
राव इंद्रजीत अपनी बेटी को बीजेपी का टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पार्टी पर दबाव बढ़ाने के लिए राव इंद्रजीत ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी और नूंह के कई विधायक और बड़े नेता शामिल हुए हैं.
गुरुग्राम- कांग्रेस का 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान
कांग्रेस ने गुरुग्राम से 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत कांग्रेस हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस अभियान के तहत लोग एक नंबर पर फोन कर कांग्रेस को अपनी राय दे सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव भी मौजूद रहे
चंडीगढ़- अभय चौटाला ने बीजेपी पर कसा तंज
इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्याज और पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद सरकार पर तंज कसा है. अभय ने ट्वीट कर कहा कि 'पेट्रोल भी होगा 75 पर, प्याज़ भी होगी 75 पार, इसलिए तो कहते हैं ये अबकी बार 75 पार'.
चंडीगढ़- अकाली दल अकेले लड़ेगा हरियाणा विधानसभा चुनाव
बीजेपी की तरफ से अकाली दल के विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद अकाली दल ने की बैठक करते हुए हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अकाली दल ने कहा कि ये उनके साथ बहुत बड़ा धोखा है और जिस तरीके से विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है, ये पूरी तरह से अनैतिक है.
अंबाला- अकाली दल के अलग चुनाव लड़ने पर बोले अनिल विज
शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अनिल विज ने कहा कि गठबंधन के मामलों में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही विचार करता है. ये मामला हमारा केंद्रीय नेतृत्व ही देखेगा.
सिरसा- अकाली दल से गठबंधन कर सकती है जेजेपी !
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधनों की चर्चाओं पर कहा कि अकाली दल के साथ गठबंधन के बारे में फैसला पार्टी को करना है. ये मेरे लेवल की बात नहीं है लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है यहां कुछ भी हो सकता है.