चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हरियाणा की बेटी रानी रामपाल की कप्तानी (Indian Captain Rani Rampal) में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा (India beat Australia) दिया. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने गोल किया. इससे पहले रविवार को भारत की पुरुषों की हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, अब भारत की महिला टीम ने भी ये कारनामा कर दिखाया है.
भारत की जीत का श्रेय मुख्य तौर पर गोलकीपर सविता पूनिया को जाता है, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर (Gurjeet Kaur) ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में रहा था. उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान रहना तो सुनिश्चित हो ही चुका है. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराते ही महिला टीम पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का कर लेगी.
ये भी पढ़ें- भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह