चंडीगढ़: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जी रही है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में हर घर तिरंगा मुहिम (Har Ghar Tiranga) के तहत झंडा भी लहराया जा रहा है. इस अभियान के तहत खालिस्तान के समर्थन में हर घर तिरंगा कैंपेन का विरोध कर रहे प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू के चंडीगढ़ के घर पर तिरंगा लहराया गया.
इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड (International Anti Khalistani Terrorist Front) और उनके साथियों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर पर तिरंगा लहराकर चुनौती दी है. पन्नू पंजाब के लोगों से अपने घर पर खालिस्तान के झंडे लगाने और हर घर तिरंगा कैंपेन का विरोध करने को कह रहा था. जिसके बाद इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के सेक्टर 15 स्थित चंडीगढ़ के घर पर तिरंगा लहरा दिया.
गुरपतवंत सिंह पन्नू पिछले कई सालों से अमेरिका में रहकर भारत को धमकियां देता रहा है. हालांकि चंडीगढ़ में उसके घर पर कोई नहीं रहता है. चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में बंद पड़ा मकान नंबर 2033 भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू का है. ये घर पिछले कई सालों से बंद है और यहां पर सिर्फ कुछ केयरटेकर ही घर की देखरेख करने के लिए रहते हैं. भारत में एनआईए के द्वारा गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उसे लेकर मोहाली की स्पेशल एनआईए और सीबीआई कोर्ट के द्वारा यहां पर कई समन भी चिपकाए गए हैं.
गुरपतवंत सिंह पन्नू पिछले कुछ दिनों से पंजाब के लोगों को फोन करके और वीडियो जारी करके उकसा रहा था कि वो अपने घर पर तिरंगा झंडा ना लगाएं. साथ ही अपने घरों पर खालिस्तान के झंडे लगाकर हर घर तिरंगा कैंपेन का विरोध करें. इसके अलावा वो पंजाब सरकार के साथ ही भारत सरकार और हरियाणा सरकार को भी तिरंगे ना लगाने को लेकर धमकियां दे रहा था. इन्हीं धमकियों के जवाब में गुरसिमरन सिंह मंड और उनके कार्यकर्ताओं ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर पर ही तिरंगा झंडा लहरा दिया और पन्नू को करारा जवाब दिया.
गुरपतवंत सिंह पन्नू एक खालिस्तानी समर्थक (Who is Gurpatwant Singh Pannu) है. सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने पहले से ही देशद्रोह और अलगाववाद का मामला दर्ज किया हुआ है. गुरपतवंत सिंह पन्नू पर खालिस्तान का प्रचार कर पंजाबियों को भड़काने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप है. गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान समर्थक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' का सरगना है.