ETV Bharat / city

निजी स्कूलों को एक सप्ताह की मोहलत, '78 हजार बच्चों का दाखिला हो सुनिश्चित'

सीएम खट्टर ने निजी स्कूलों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए, ये निर्देश दिया कि परीक्षा पास करने वाले सभी 78 हजार बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएं

author img

By

Published : May 20, 2019, 10:39 AM IST

फाइल फोटो

चंडीगढ़: 134 ए के तहत सरकार और निजी स्कूलों के बीच छिड़े कोल्ड वॉर पर सीएम खट्टर ने संज्ञान लेते हुए बैठक बुलाई थी. जिसके बाद स्कूलों ने ये कहकर बच्चों का एडमिशन करने से इंकार कर दिया कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें प्रतिपूर्ति राशी नहीं मिली.

दाखिला न देने पर स्कूल की मान्यता होगी रद्द
जिसके बाद सीएम खट्टर ने शिक्षा विभाग के अफसरों को तीन दिन के भीतर सभी निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि जारी करने की हिदायत दी और कहा कि इसके बावजूद अगर कोई स्कूल दाखिला नहीं देता है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए.

78 हजार बच्चों का दाखिला हो सुनिश्चित
इतना ही नहीं सीएम खट्टर ने निजी स्कूलों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए, ये निर्देश दिया कि परीक्षा पास करने वाले सभी 78 हजार बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएं.

चंडीगढ़: 134 ए के तहत सरकार और निजी स्कूलों के बीच छिड़े कोल्ड वॉर पर सीएम खट्टर ने संज्ञान लेते हुए बैठक बुलाई थी. जिसके बाद स्कूलों ने ये कहकर बच्चों का एडमिशन करने से इंकार कर दिया कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें प्रतिपूर्ति राशी नहीं मिली.

दाखिला न देने पर स्कूल की मान्यता होगी रद्द
जिसके बाद सीएम खट्टर ने शिक्षा विभाग के अफसरों को तीन दिन के भीतर सभी निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि जारी करने की हिदायत दी और कहा कि इसके बावजूद अगर कोई स्कूल दाखिला नहीं देता है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए.

78 हजार बच्चों का दाखिला हो सुनिश्चित
इतना ही नहीं सीएम खट्टर ने निजी स्कूलों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए, ये निर्देश दिया कि परीक्षा पास करने वाले सभी 78 हजार बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएं.




---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sat 18 May, 2019, 16:53
Subject: 18_05_PALWAL_DISTIC TOPAR_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 
https://we.tl/t-zNHI9CBiIj  

एंकर:-पलवल बीके सीनियर सेकेंडरी पलवल से दसवीं की परीक्षा में 488 अंक लेकर जिले में पहला और प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में स्थान पाने वाली हर्षिता का शनिवार को गाजे बाजे के साथ खुली जीप में जुलूस निकाल कर जोरदार स्वागत किया। हर्षिता को फूलमालाओं के साथ खुली जीप में सवार कराकर स्कूल से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ बायपास से निकला और किठवाड़ी रोड और रसूलपुर रोड होता हुआ वापस स्कूल में जाकर संपन्न हुआ।

वीओ:-पलवल बीके सीनियर सेकेडंरी स्कूल द्वारा शोभा यात्रा में शामिल स्टूडेंट्स ने अनुशासन का परिचय दिया। भारी संख्या में शामिल स्टूडेंट्स ने पूरे जुलूस के दौरान किसी भी सडक़ पर ट्रैफिक को बाधित नहीं होने दिया। जुलूस का नेतृत्व डायरेक्टर जितेश कौशिक ने किया। स्कूल टीचर्स ने व्यवस्था संभाली। जुलूस में शामिल स्टूडेंट्स गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे।
स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कोशिश ने बताया कि हर्षिता की इस सफलता ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उधर हर्षिता ने बताया कि  वो साइंस नॉन मेडिकल लेकर बडे होकर आईटीटी करके इंजिनियर बनना चाहती है। उसने बताया कि वो पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर ही रही। सोशल मीडिया का उपयोग केवल इंटरनेट से कोई जानकारी पाने के लिए ही किया। उसने बताया डेली स्कूल के बाद घर में 6-7  घंटे पढ़ाई करती रही। घर में मम्मी के साथ कभी कभी किचन में हाथ बटाया, लेकिन मम्मी पापा ने सदैव पढऩे के लिए प्रेरित किया। 12 वीं पासआउट बड़ी बहन ने भी सदा पढ़ाई में स्पोर्ट किया। मुझे सब्जेक्ट में मैथ सबसे अच्छा लगता था जब वो दसवीं में आयी तो घर में केबल का कनेक्शन कटवा दिया ताकि मुझे पढ़ाई में कोई बाधा न आए। हर्षिता ने पब्जी खेलने वाले या पढ़ाई के दौरान मोबाइल में ज्यादा रहने वाले स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि आने वाला समय लग्जरी लाइफ का है आज का टाइम सही स्पेंड किया तो भविष्य उन्नत है। अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचिंग स्टाफ को देते हुए हर्षिता ने कहा पेरेंट्स और बड़ी बहन का भी योगदान रहा।

बाइट:-हर्षिता, जिला टापर छात्रा, फाइल:-
बाइट:-जीतेश कौशिक, डायरेक्टर बीके स्कूल पलवल, फाइल:-
बाइट:-सतीश कौशिक, चेयरमैन बीके स्कूल पलवल, फाइल:-       
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.