चंडीगढ़: 134 ए के तहत सरकार और निजी स्कूलों के बीच छिड़े कोल्ड वॉर पर सीएम खट्टर ने संज्ञान लेते हुए बैठक बुलाई थी. जिसके बाद स्कूलों ने ये कहकर बच्चों का एडमिशन करने से इंकार कर दिया कि पिछले चार-पांच सालों से उन्हें प्रतिपूर्ति राशी नहीं मिली.
दाखिला न देने पर स्कूल की मान्यता होगी रद्द
जिसके बाद सीएम खट्टर ने शिक्षा विभाग के अफसरों को तीन दिन के भीतर सभी निजी स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि जारी करने की हिदायत दी और कहा कि इसके बावजूद अगर कोई स्कूल दाखिला नहीं देता है तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए.
- ये भी पढ़ें: रोहतक में बीजेपी की समीक्षा बैठक, सीएम रहेंगे मौजूद
78 हजार बच्चों का दाखिला हो सुनिश्चित
इतना ही नहीं सीएम खट्टर ने निजी स्कूलों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए, ये निर्देश दिया कि परीक्षा पास करने वाले सभी 78 हजार बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराएं.