ETV Bharat / city

हरियाणा में 107 विदेशी तब्लीगी जमातियों को भेजा गया जेल

author img

By

Published : May 19, 2020, 9:26 AM IST

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि विदेशों से आए 107 तब्लीगी जमातियों को मामला दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है. इन्हें सजा पूरी होने के बाद इनके देश भेजा जाएगा.

haryana
anil vij

चंडीगढ़: हरियाणा से तब्लीगी जमातियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि विदेशों से आए 107 तब्लीगी जमातियों को मामला दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है. ये सभी लोग विदेश से टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक कार्य कर रहे थे, भारतीय कानून के मुताबिक जब यह लोग अपनी सजा पूरी कर लेंगे तब इन्हें एंबेसी से बात करके इनके देश भेजा जाएगा.

दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज में मिले थे जमाती

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के बााद कई हजार तब्लीगी जमाती मिले थे. जब इनका पता लगा तो इनमें से कई इधर उधर भाग गए थे. इन जमातियों में से ज्यादातर कोरोना संक्रमित थे. हर राज्यों में इनकी तलाश की गई थी. इन जमातियों में कई विदेशी भी शामिल थे जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. हरियाणा में भी इन सबको पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से ठीक होने के बाद विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

वहीं श्रमिकों के मुद्दे पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि इस मामले में कठिनाई यह है कि कई प्रदेश श्रमिकों को लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में श्रमिकों को जब वापस लाया जाता है तो उनका धैर्य भी जवाब दे जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी राज्यों को एमएच की हिदायतों के मुताबिक श्रमिकों को संभाल कर रखना चाहिए और इनके खाने, स्वास्थ्य और रहने का इंतजाम करना चाहिए.

पंजाब से लगे रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात

विज ने कहा कि पंजाब से आ रहे श्रमिकों को रोकने के लिए हरियाणा की तरफ से सभी कच्चे-पक्के रास्तों पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. जो भी कच्चे पक्के रास्ते से पंजाब से हरियाणा में आ रहे हैं और जिन रास्तों से श्रमिक हरियाणा में दाखिल हो रहे हैं उन सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्राइवेट डॉक्टरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

चंडीगढ़: हरियाणा से तब्लीगी जमातियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि विदेशों से आए 107 तब्लीगी जमातियों को मामला दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है. ये सभी लोग विदेश से टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक कार्य कर रहे थे, भारतीय कानून के मुताबिक जब यह लोग अपनी सजा पूरी कर लेंगे तब इन्हें एंबेसी से बात करके इनके देश भेजा जाएगा.

दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज में मिले थे जमाती

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में लॉकडाउन के बााद कई हजार तब्लीगी जमाती मिले थे. जब इनका पता लगा तो इनमें से कई इधर उधर भाग गए थे. इन जमातियों में से ज्यादातर कोरोना संक्रमित थे. हर राज्यों में इनकी तलाश की गई थी. इन जमातियों में कई विदेशी भी शामिल थे जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. हरियाणा में भी इन सबको पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से ठीक होने के बाद विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

वहीं श्रमिकों के मुद्दे पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि इस मामले में कठिनाई यह है कि कई प्रदेश श्रमिकों को लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में श्रमिकों को जब वापस लाया जाता है तो उनका धैर्य भी जवाब दे जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी राज्यों को एमएच की हिदायतों के मुताबिक श्रमिकों को संभाल कर रखना चाहिए और इनके खाने, स्वास्थ्य और रहने का इंतजाम करना चाहिए.

पंजाब से लगे रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात

विज ने कहा कि पंजाब से आ रहे श्रमिकों को रोकने के लिए हरियाणा की तरफ से सभी कच्चे-पक्के रास्तों पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. जो भी कच्चे पक्के रास्ते से पंजाब से हरियाणा में आ रहे हैं और जिन रास्तों से श्रमिक हरियाणा में दाखिल हो रहे हैं उन सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्राइवेट डॉक्टरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.