चंडीगढ़: करीब 1 साल पहले बनी जननायक जनता पार्टी 10 विधायकों के साथ हरियाणा की सत्ता में हिस्सेदारी में है और गठबंधन सरकार में प्रदेश को आगे ले जाने के दावे के साथ बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम करने के दावे किए जा रहे हैं.
मगर पिछले दिनों जिस तरह से पार्टी के ही विधायक राम कुमार गौतम ने अपनी भड़ास निकालते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को निशाने पर लिया उसके बाद विपक्षी दल भी जननायक जनता पार्टी पर विधायक के बयानों के आधार पर निशाना साधने लगे हैं. हाल ही में इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी एक विधायक के मुखर होने के बाद आठ और विधायकों के मुखर होने का दावा किया था.
राम कुमार गौतम ने चुप्पी साधी
पार्टी पर जमकर निशाना साधने के बाद अब राम कुमार गौतम इस पूरे मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध चुके हैं. सवाल ये भी है कि क्या पार्टी की तरफ से विधायक को मना लिया गया है और नाराजगी को दूर कर दिया गया है. जिसके चलते ही राम कुमार गौतम के सुर मंद पड़ गए हैं.
कोई नाराजगी नहीं- धानक
हालांकि इस पूरे मामले में राज्य मंत्री अनूप धानक ने दावा किया है कि विधायक राम कुमार गौतम के साथ रोजाना बात होती है और किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. अनूप धानक ये भी कहते नजर आए कि वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं. क्योंकि इससे पहले राम कुमार गौतम ने ही अनूप धानक को मिले मंत्रालय पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि अनूप धानक को और भी मंत्रालय दिए जाने चाहिए थे.
राम कुमार गौतम ने दुष्यंत पर साधा था निशाना
हरियाणा की नई पार्टी सत्ता में गठबंधन सरकार में हिस्सेदारी कर रही है. जबकि पार्टी के ही विधायक ने जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लेकर सवाल दागे थे.
उसके बाद इस मामले के और भी ज्यादा बढ़ने के कयास लगाए जाने लगे थे. मगर माना जा रहा है कि जननायक जनता पार्टी की तरफ से पार्टी के विधायक को मान मनवल के बाद संतुष्ट किया गया है.
लगातार पार्टी पर हमलावर होने वाले विधायक कुछ ही दिन पहले हरियाणा सचिवालय पहुंचे थे जहां पर मीडिया से किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते नजर आ रहे थे, जोरदार तरीके से मंत्रिमंडल के विस्तार में सभी को तवज्जो ना दिए जाने समय कई मुद्दों को उठाने वाले राम कुमार गौतम की खामोशी पार्टी के लिए बेहतर नजर आ रही है.
सभी विधायक संतुष्ट- धानक
जेजेपी के विधायक एवं राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा की राम कुमार गौतम हमारे बुजुर्ग विधायक हैं. धानक कहते नजर आए की किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. दुष्यंत और उनके समेत सभी 10 विधायक पूरी तरह से संतुष्ट हैं और अपने हलकों में काम कर रहे हैं.
मुझे मिला पूरा मान सम्मान- धानक
धानक ने कहा कि वो भी नाराज नहीं हैं बल्कि उन्हें दुष्यंत, अजय चौटाला, नैना और दिग्विजय समेत पूरे परिवार से मान सम्मान मिला है. धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मान सम्मान दिया है और किसी भी तरह की नाराजगी की बात नहीं रह जाती.
हरियाणा मंत्रिमंडल में दो पद खाली
गौरतलब है कि हरियाणा में गठबंधन सरकार में हुए मंत्रिमंडल के गठन के बाद अभी हरियाणा में 2 पद खाली हैं. हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार होना अभी बाकी है लेकिन मंत्रिमंडल के गठन के दौरान कई नामों को लेकर चर्चाएं थी जिनमें से जननायक जनता पार्टी की तरफ से राम कुमार गौतम के नाम को लेकर भी चर्चा थी.
हाल ही में जिस तरह से राम कुमार गौतम की तरफ से बयान दिए गए हैं. उसमें कई चीजों को लेकर निशाना साधा गया. इस बीच पार्टी की तरफ से उन्हें मनाए गया है या खुद रामकुमार गौतम अब इस मामले को लंबा नहीं खींचना चाहते. इसको लेकर भी सवाल हैं. फिलहाल सवाल ये भी है कि राम कुमार गौतम की तरफ से तीखे बयान दिए जाने के बाद अब उनकी यह चुप्पी कब तक कायम रह पाती है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने सीआईडी प्रमुख अनिल राव को किया नजरअंदाज