सोनीपत: ओपी जिंदल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में संस्कार चतुर्वेदी नाम के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Suspicious death of Law Student In Sonipat) गई. छात्र एलएलबी सेकंड ईयर का स्टूडेंट था. छात्र के मौत की खबर मिलते ही कैंपस में सनसनी फैल गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया. परिजनों का आरोप है कि रैगिंग की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक संस्कार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला था. संस्कार की उम्र महज 19 साल की थी. उसने पिछले साल ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. लेकिन कल देर शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि संस्कार काफी समय से रैगिंग के चलते परेशान रहता (ragging in sonipat) था. हम पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं और इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए.
मामले की जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि ओपी जिंदल लॉ यूनिवर्सिटी में संस्कार नाम के एक युवक की मौत की सूचना मिली. हमें मृतक संस्कार की बहन ने जो शिकायत दी है उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि रैगिंग की बात केवल अभी मौखिक रूप से ही बताई जा रही है. अभी हमारे पास परिवार वालों की तरफ से ऐसी कोई शिकायत नहीं दी गई है. अगर मृतक के परिजन इस बात की शिकायत दर्ज कराते हैं तो नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी.