ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज अंबाला जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज हरियाणा दौरे पर हैं. जहां वो अंबाला सिटी से बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल के लिए जनसमर्थन की मांग करेंगी और राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को साधने की कोशिश करेंगी.

हरियाणा दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:19 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. राजनीतिक दल खासकर बीजेपी ने अब अपने-अपने स्टार प्रचारकों की फौज को मैदान में उतार दिया है और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गंभीर है.

अब तक बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गजों में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आए और बीजेपी के राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जनता को साधने की कोशिश की.

बीजेपी के प्रचार को धार देंगी स्मृति ईरानी
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज हरियाणा दौरे पर है. जहां को बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल के लिए जन समर्थन की मांग करेंगी और राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को साधने की कोशिश करेंगी. स्मृति ईरानी जगाधरी गेट अंबाला शहर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद वो पैदल यात्रा करेंगी. ये यात्रा पटेल रोड, तंदूरा बाजार, कोतवाली बाजार, सराफा बाजार होते हुए अंबिका देवी मंदिर पर समाप्त होगी.

अंबाला शहर विधानसभा सीट
अंबाला शहर विधानसभा सीट हरियाणा राज्‍य की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. अंबाला जिले का यह हिस्‍सा विधानसभा क्षेत्र 1977 में गठित किया गया. यहां से पहली बार जनता पार्टी के उम्‍मीदवार शिव प्रसाद चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. यह विधानसभा सीट शुरुआत से ही बीजेपी का गढ़ रही है. यहां पर ज्‍यादातर बीजेपी प्रत्‍याशी ही विधायक चुने गए.

वर्तमान में बीजेपी के असीम गोयल यहां से विधायक हैं. इस क्षेत्र की सीमाएं पड़ोसी राज्‍य पंजाब से जुड़ती हैं. ऐतिहासिक गौरव समेट यह क्षेत्र 14वीं शताब्‍दी में बसाया गया था. वहीं, कुछ लोग इस क्षेत्र का नाम मां अंबा से प्रेरित मानते हैं. यहां देवी मां अंबा का भव्‍य मंदिर भी है.

आजादी के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने बड़ा बलिदान दिया है. 1857 की क्रांति में यहां के लोगों ने बड़ी संख्‍या में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया. इसके एवज में अंग्रेजों की कार्रवाई के चलते हजारों की तादाद में यहां के बाशिंदों को अपना घर जमीन छोड़कर दूसरे जिलों में पलायन करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. राजनीतिक दल खासकर बीजेपी ने अब अपने-अपने स्टार प्रचारकों की फौज को मैदान में उतार दिया है और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गंभीर है.

अब तक बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गजों में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आए और बीजेपी के राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जनता को साधने की कोशिश की.

बीजेपी के प्रचार को धार देंगी स्मृति ईरानी
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज हरियाणा दौरे पर है. जहां को बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल के लिए जन समर्थन की मांग करेंगी और राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को साधने की कोशिश करेंगी. स्मृति ईरानी जगाधरी गेट अंबाला शहर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद वो पैदल यात्रा करेंगी. ये यात्रा पटेल रोड, तंदूरा बाजार, कोतवाली बाजार, सराफा बाजार होते हुए अंबिका देवी मंदिर पर समाप्त होगी.

अंबाला शहर विधानसभा सीट
अंबाला शहर विधानसभा सीट हरियाणा राज्‍य की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. अंबाला जिले का यह हिस्‍सा विधानसभा क्षेत्र 1977 में गठित किया गया. यहां से पहली बार जनता पार्टी के उम्‍मीदवार शिव प्रसाद चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. यह विधानसभा सीट शुरुआत से ही बीजेपी का गढ़ रही है. यहां पर ज्‍यादातर बीजेपी प्रत्‍याशी ही विधायक चुने गए.

वर्तमान में बीजेपी के असीम गोयल यहां से विधायक हैं. इस क्षेत्र की सीमाएं पड़ोसी राज्‍य पंजाब से जुड़ती हैं. ऐतिहासिक गौरव समेट यह क्षेत्र 14वीं शताब्‍दी में बसाया गया था. वहीं, कुछ लोग इस क्षेत्र का नाम मां अंबा से प्रेरित मानते हैं. यहां देवी मां अंबा का भव्‍य मंदिर भी है.

आजादी के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने बड़ा बलिदान दिया है. 1857 की क्रांति में यहां के लोगों ने बड़ी संख्‍या में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया. इसके एवज में अंग्रेजों की कार्रवाई के चलते हजारों की तादाद में यहां के बाशिंदों को अपना घर जमीन छोड़कर दूसरे जिलों में पलायन करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.